Saturday, September 22, 2012

गर्भावस्था में अंडे और मांस के सेवन से शिशु को होगा फायदा

गर्भवती महिलाएं अगर अंडे और मांस का अधिक मात्रा में सेवन करें तो उनके बच्चों को बड़े होने पर तनाव संबंधी बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है।
एक नए अध्ययन में कार्नेल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने कहा है कि अंडे और मांस में कोलिन नामक पोषक तत्व पाया जाता है। अगर गर्भावस्था के दौरान कोलिन का आहार के साथ अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो बच्चों के बड़े होने पर इसके बहुत लाभ मिलते हैं।
अनुसंधानकर्ताओं ने 26 गर्भवती महिलाओं का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला है। इन महिलाओं ने प्रति दिन 480 मिलीग्राम कोलिन का सेवन किया था। अध्ययन के नतीजे एफएएसईबी जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।
साभार हिन्दुस्तान दिनांक 22 सितम्बर 2012
http://www.livehindustan.com/news/lifestyle/jeevenjizyasa/article1-story-50-51-264703.html

1 comment:

  1. भाई साहब इस जानकारी के लिए आपका शुक्रिया .वैसे उल्लेखित सर्वे सेम्पिल बहुत छोटा है .यह अध्ययन व्यापक नहीं है . सिर्फ 26 सब्जेक्ट्स हैं अध्ययन में .रेड मेट से गर्भ में ही हृद रोगों की नींव भी पड़ सकती है .मच्छी और अंडे की और बात है दोनों पुष्टिकर तत्व भी लिए हैं .लाभदायक फेटि एसिड्स भी .
    आभार आपका जानकारी के लिए .

    ReplyDelete